लखनऊ, लखनऊ छावनी में बुधवार को आर्टिलरी रेजिमेंट का 189 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह रेजिमेंट युद्धकाल में गोलाबारी करके भारतीय सेना को संरक्षण प्रदान करती है। इस रेजीमेन्ट के स्थापना दिवस को गनर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने संदेश में मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी ने सूर्या कमान के समस्त गनर्स परिवार के सभी रैंकों, उनके परिवारों को शुुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी गनर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपनी समृद्धशाली परम्परा को कायम रखते हुए आगे बढ़ें और अपनी युद्ध क्षमता बढ़ाएं जिससे कि वे भविष्य में होनेवाले युद्ध का सामना चुनौतीपूर्ण ढंग से कर सकें और अपनी शूरवीरता तथा पराक्रम में अपनी रेजिमेंट का नाम और अधिक ऊंचा कर सकंे। भारतीय सेना की पूर्व परम्परानुसार, इस अवसर पर उपस्थित सभी सेवारत गनर्स, वरिष्ठ सेनानिवृत अधिकारी तथा मध्य कमान के एमजी-आर्टी मेजर जनरल पीआरएस चौधरी ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभी सेवारत गनर्स अधिकारी तथा पूर्व सैन्य गनर्स अधिकारी सूर्या आॅफीसर्स संस्थान में एकत्रित हुए और अपनी अतीत की यादों को ताजा किया।