लखनऊ मध्य से रविदास के बाद मारूख खान ने किया नामांकन

maruf लखनऊ, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत लखनऊ मध्य विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मारूख खान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल कर दिया। गौरतलब हो कि यहां से कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा विधायक हैं और उन्होंने भी नामांकन किया है। मारूफ खान ने कहा कि देर रात पार्टी हाईकमान की ओर से मुझे लखनऊ मध्य से नामांकन करने का निर्देश मिला।

पार्टी के आदेश के मुताबिक हमने नामांकन कर दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं उन्हें हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि गठबंधन के तहत लखनऊ मध्य के प्रत्याशी मारूफ खान हैं। मारूख खान चुनाव लड़ेंगे और सपा के रविदास मेहरोत्रा प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button