लखनऊ में इमारत ढहने के मामले में विधायक पुत्र गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत ढहने के मामले में पुलिस ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिश मंजूर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वजीर हसन रोड पर मंगलवार को एक आवासीय इमारत धराशायी हो गयी थी। इस सिलसिले में बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी में नवाजिश के साथ विधायक के भतीजे मोहम्मद तारिक और बिल्डर फहाद यजदानी का नाम भी शामिल है।

उन्होने बताया कि नवाजिश को मेरठ में हिरासत में लिया गया और लखनऊ लाया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का प्रयास शामिल है।

पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने पत्रकारों से कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button