Breaking News

लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ये बड़ा ऐलान…………

लखनऊ,  लखनऊ आए देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ऐलान किया कि उन्होंने सशस्त्र सीमा बल में इंटेलिजेंस विंग के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब बीएसएफ, आईटीबीपी और आर्मी की तर्ज पर एसएसबी की भी अपनी इंटेलिजेंस विंग होगी. एसएसबी की सिविल विंग के करीब 2500 जवान इस इंटेलिजेंस विंग में शामिल होंगे.

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

  गृह मंत्री ने लखनऊ में सशस्त्र सीमा बल में पृथक पारिवारिक आवास परिसर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा की काफी समय एसएसबी में इंटेलिजेंस विंग की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालय आया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है.

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

 

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 उन्होंने कहा​ कि एसएसबी जवानों के लिए केंद्र सरकार आवास बनवा रही है. ये 415 क्वाटर्स उसी कड़ी का हिस्सा हैं. सरकार चाहती है कि हमारे जवानों के परिवार सुखी व स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि वैसे तो सितम्बर के मध्य में इसका उद्घाटन होना था. लेकिन शुभकाल के कारण इसका उद्घाटन अभी किया जा रहा है.

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी