लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई,कांशीराम जयंती

कोलेपगीोस85लखनऊ, कांशीराम की 82वीं जयंती लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर यूपी के सभी जिलों से बीएसपी कार्यकर्ता, जिला को-ऑर्डिनेटर्स शामि‍ल हुए। इसका आयोजन कांशीराम स्मारक (ईको गार्डेन पार्क) में किया गया। दिल्ली में संसद सत्र के चलते मायावती इस प्रोग्राम में शामि‍ल नहीं हो पाईं।
कार्यकर्ताओं ने एक जुटकर पार्टी की ताकत तो दिखाई, लेकिन कार्यक्रम की कमान बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को संभालता देख कार्यकर्ता वहां से जाने लगे।
इस मौके पर बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बहनजी व्यस्त होने की वजह से नहीं आई हैं, उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को स्नेह दिया है। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया। उन्‍होंने कहा कि सपा के 4 साल पूरे होने पर जश्न मनाना जनता के ऊपर मातम जैसा है। किसान की फसल बर्बाद हो रही है और सरकार जश्न मना रही है। वहीं, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और पार्टी को मजबूत बनाने में हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्‍यक्ष राम अचल राजभर और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को जिताने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button