लखनऊ में फिल्मों के लिए है अच्छा माहौल: फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता
October 1, 2017
लखनऊ, (नीरज सचान) राजधानी लखनऊ में इन दिनों इनकम टैक्स छापे और जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित “फ़िल्म रेड” की शूटिंग चल रही है अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला के अभिनय से सजी इस फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
“नो वन किल्ड जेसिका” और “आमिर” जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छा माहौल है और यहां फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी इनकम टैक्स टीम में लखनऊ के कई कलाकार भी छापे डालते नजर आएंगे। इनकम टैक्स टीम का हिस्सा बने अज़हर अली और अजय सिंह ने कहा कि लखनऊ में फिल्मों की शूटिंग से उन स्थानीय कलाकारों को बहुत फायदा हो रहा है जो किसी न किसी कारण से मुंबई नहीं जा पा रहे हैं।
रितेश शाह द्वारा लिखित और पैनोरमा स्टूडियोज मुम्बई के बैनर तले बन रही इस फिल्म में स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका निभा रहे ज़िया अहमद ख़ान भी लगातार फिल्मों की शूटिंग से लखनऊ में स्थापित हो रहे फिल्म उद्योग से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि से कलाकारों के साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य लोगों को भी फायदा हो रहा है।