लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लक्षणों के आधार पर शुक्रवार को भी पांच नएमरीज भर्ती किएगए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ में अब तक 222 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार रात किंग जॉर्ज चिकित्सा विविद्यालय में उपचार के दौरान शाहजहांपुर निवासी 23 वर्षीय विनीत कुमार (23) ने दम तोड़ दिया।
शहर के सभी सरकारी अस्पतालों की इमर्जेन्सी और वार्डों के सारे डेंगू मरीज से भरगए हैं। डेंगू उपचार के लिए नेशनल वेक्टर कण्ट्रोल प्रोग्राम की साइट पर जो गाइड लाइन दी गई, उसका पालन हर चिकित्सक को करना चाहिए। उपचार के दौरान फ्ल्यूड की मात्रा का सुनिश्ति रखना जरूरी है। डेंगू के मरीजों के उपचार के दौरान पाया गया कि उनकी मौत कम प्लेट्लेटस के कारण नहीं बल्कि शॉक सिंड्रोम के कारण अधिक होती है।