लखनऊ ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लगातार सर्द मौसम की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से शहर में पड़ रहे कड़ाके कि ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहर के सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखें. स्कूल पहले 4 जनवरी से खुलने वाले थे.
कोहरे के कारण राजधानी में तापमान में खासा गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों में ही तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है. कंपकंपाती ठंड और कुहासे ने लोगों का घर से निकलना लोगों का मुश्किल कर दिया है. इसका असर रेलवे और अन्य परिवहन पर भी पड़ा है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से बहुत लेट चल रही हैं.
साथ ही डीएम लखनऊ खुद दौरा करके रैन-बसेरों में जरुतमंदों का हाल जान रहे हैं.इस दौरान अलाव के भी इंतजाम परखे गए.सर्दी के सितम को देखते हुए डीएम लखऩऊ ने जिले के सभी मजिस्ट्रेटों को रोजाना जरुरतमंदों के लिए रैन-बसेरों में इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.