लखनऊ, मंगलवार को दोपहर के वक्त लखनऊ के 1090 चौराहे के निकट अचानक से कूड़े के ढ़ेर में आग लगने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी और डालीबाग मार्ग की ओर जा रहे नागरिकों को आग के धुंए से खासा परेशानी हुई।
गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे के निकट गोमती नगर की ओर जाने वाले नाले में मोटा थर्माकोल बहाया गया था, जो नाले के बहाव को रोकते हुये वहीं इकट्ठा हो गया। दोपहर के वक्त अचानक से जमा हुये थर्माकोल में आग लग गयी और उससे उठते धुंए को देखकर आते जाते नागरिकों में डर की स्थिति पैदा हो गयी। सभी पहले तो वाहनों को रोककर आग की ओर देखते रहे, बाद में धुंआ के बढ़ते ही इधर उधर भागने लगे। कुछ लोगों को भागता देखकर वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी। तभी मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंच गयी और आग पर काबू पाने का प्रयास तेज किया। करीब एक घंटे के भीतर पूरी तरह से आग बुझा ली गयी।