लखनऊ में 14 से 19 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, 7.03 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

लखनऊ, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिसंबर माह के दौरान में लखनऊ में टीका उत्सव के साथ ही 14 से 19 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों और कोल्ड चेन हैंडलर्स का अभिमुखीकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के 7.03 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि टीका उत्सव एवं पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक और दो दिसंबर को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 88 कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण, तापमान नियंत्रण, उपकरणों की देखरेख और समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी दी गई। सीएमओ ने कहा कि उद्देश्य यह है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित वैक्सीन मिले।
डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि अभियान का पहला चरण 14 दिसंबर को संचालित होगा, जिसमें सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और टैम्पो स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर 2783 पोलियो बूथ लगाए जाएंगे।
इसके बाद 15 से 19 दिसंबर तक 2204 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी। साथ ही 136 मोबाइल टीमें और 226 ट्रांजिट टीमें भी तैनात रहेंगी, जिससे कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए। जो बच्चे इस अवधि में दवा पीने से छूट जाएंगे उन्हें 22 दिसंबर को मॉप-अप राउंड के जरिए दवा पिलाई जाएगी। सीएमओ ने कहा कि पोलियो उन्मूलन में आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अभिभावक अपने बच्चों को बूथ पर अवश्य लेकर आएं और घर-घर आने वाली टीमों की सहायता करें।





