लखनऊ, यादव कांक्लेव 0.2 का आयोजन 15 जनवरी को लखनऊ में होने जा रहा है। जिसमें दिग्गज हस्तियां भाग ले रहीं हैं।
एकबार फिर लखनऊ में यादव कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जहां एकओर सरकार की ओर से वरिष्ठ लोगों के आने की संभावना हैं। वहीं यादव समाज के सभी दलों के वरिष्ठ राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश सरकार से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री व युवा कल्याण खेलकूद मंत्री गिरीश यादव को आमंत्रित किया गया है। वहीं, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, डीपी यादव, आदित्य यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव आदि को भी आमंत्रित किया गया है।
यादव कांक्लेव 0.2 को मुख्यतया 4 सेशन में बांटा गया है। प्रत्येक सेशन की अलग थीम रखी गई है । जिसमें समाजसेवी व विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे।
यादव कांक्लेव 0.2 के मुख्य सेशन-
1- यादव समाज की बात, सरकार के साथ
2- यदुवंशी: शून्य से शिखर तक (सम्मान समारोह)
3- सामाजिक परिवर्तन में संगठनों की भूमिका
4-सत्ता का समाजशास्त्र और यादव समाज
इसी के साथ , श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा । जिसमें यादव मंच के संस्थापक जगदेव प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामपाल यादव, समाजसेवी एवं यादव मंच के पदाधिकारी रमेश यादव आदि के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जायेंगी।
इससे पहले 18 सितंबर 2022 में लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र स्थित होटल मे यादव कांक्लेव का आयोजन किया गया था। जिसमें हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह, जस्टिस वीरेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ यादव पत्रकार, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ उपस्थित रहे।