लखनऊ मेट्रो रेल के स्टेशनों तक लोगों को पहंुचाने का भी उपाय कर रही सरकार

लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने मेट्रो से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए स्टेशनों के आस-पास के इलाकों में फीडर बस सेवाओं के विस्तार करने का निर्णय लिया है। लखनऊ मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एलएमआरसी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो से जोड़ने के लिए फीडर बस सेवा का विस्तार करेगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने गुरूवार को फीडर बस सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो में सफर कर सकें। अधिकारी ने बताया कि 26 मार्च से जनता के लिए मेट्रो शुरू हो जायेगी। इसके पहले फरवरी से मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड का वितरण भी राजधानी में शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मार्च में मेट्रो का जनता के लिए लोकापर्ण होने से पहले फीडर बस सेवाओं का मेट्रो के आस-पास के क्षेत्रों में विस्तार किया जायेगा। अधिकारी के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा फीडर बस सेवाओं के चलने से अधिक लोगों के मेट्रो से जुड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि अधिक लोग मेट्रो से जुड़ेंगे तो लखनऊ मेट्रो की आय भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण में खर्च हो रही कुल रकम का 50 प्रतिशत धन केन्द्र सरकार दे रही है। साथ ही केन्द्र सरकार ने मेट्रो के ऋण की भी गारण्टी ली है।