लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक 26 मार्च से लोगों के लिए मेट्रो चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। कुछ फिनिशिंग का काम बचा है, जो युद्ध स्तर पर चल रहा है। उसे भी 15 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक आठ किलोमीटर के प्राथमिक खण्ड पर मेट्रो चलाने के लिए बनाए गए आठ स्टेशनों पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। स्टेशनों पर टिकटिंग मशीन, वेंडिंग मशीन, एक्सलेटर व लिफ्ट का काम पूरा हो चुका है। सीढ़ियों पर पत्थर लगाने व उसकी घिसाई का कुछ काम बचा है। उसे बहुत तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा श्रृंगारनगर में बने स्टेशन के बाई ओर प्रवेश व निकास द्वार अभी बन नहीं पाया है। यहां एलएमआरसी को जमीन अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन दाई ओर से बने प्रवेश व निकास द्वार से यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सकता है। ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, श्रृंगारनगर, आलमबाग चन्दरनगर, आलमबाग बस अड्डा, मवइया, दुर्गापुरी व चारबाग स्टेशनों पर ट्रैक, सिंगनलिंग, इलेक्टिसिटी आदि का काम बहुत पहले पूरा हो चुका है। ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन के सुरक्षा मानकों का परीक्षण करने में आरडीएसओ जुटा है। एलएमआरसी को अब आरडीएसओ की हरी झण्डी का इंतजार है।