Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहुंचा कोरोना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ कर्मचारी और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये है।

विवि प्रशासन के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लक्षणों के आधार पर परिसर में कर्मचारियों और शिक्षकों की कोरोना जांच की गयी थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार कुछ शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना है हालांकि इनकी सटीक संख्या का पता नहीं चल सका है।

उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने से एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं। परिसर के प्रवेश द्वार में थर्मल स्कैनिंग और मास्क के बगैर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। फिलहाल विश्वविद्यालय को बंद करने के बारे में कोई सूचना नहीं है।