‘लखनऊ सेंट्रल’ की शूटिंग पूरी हुई- गिप्पी ग्रेवाल

मुंबई,  फिलहाल अपने एकल गीत कार नच दी के प्रचार में व्यस्त पंजाबी अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल, अभिनेता फरहान अख्तर अभिनीत आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। गिप्पी ग्रेवाल ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हमने मुंबई व लखनऊ में फिल्म की शूटिंग की है।

यह 15 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा, यह बहुत अलग फिल्म है। फिल्म कैदियों के बारे में है और फिल्म में पंजाबी कैदी परमिंदर सिंघल उर्फ पाली की भूमिका में हूं। वह काफी हद तक खतरनाक व्यक्तित्व का है।

उन्होंने कहा, फिल्म में मेरे किरदार को थोड़ा अधिक उम्र का दिखाया गया है, इसलिए हमें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। फरहान के साथ काम का अनुभव अच्छा रहा। गिप्पी की पहली बॉलीवुड फिल्म सेकंड हैंड हस्बैंड बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा अच्छी नहीं चली। फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी और निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।

Related Articles

Back to top button