लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(रोडवेज) ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त बसें सड़कों पर दौड़ाई है, लेकिन यात्रियों के लिए राजधानी से अन्य जिलों को आने-जाने के लिए बसें कम होने से यात्री काफी परेशान हैं। राजधानी लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर ही भीड़ उमड़ रही है। यहां हालत यह है कि कई जिलों में जाने-वाले यात्रियों के लिए बसें बहुत कम पड़ गई है। लोगों ने यहां काफी हंगामा किया। वहीं लंबी दूरी की बसों के लिए यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। कैसरबाग, पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी यात्रियों की भीड़ है। यहां हालत यह है कि यात्री बस के पहुंचने पर उसकी खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। वहीं सीट पाने के लिए धक्का मुक्की खूब हो रही है। इसके साथ कई बस चालक और परिचालक पॉलीटेक्निक चौराहे पर अपनी बस का गेट बंद कर लेते और रोकते नहीं है, इससे यात्री परेशान हैं।
लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली, गोरखपुर समेत अन्य जिलों के सैकड़ों यात्री बस के इंतजार में बस अड्डे पर घंटों इंतजार कर रहे हैं तब जाकर उनको बसें मिल रही है। पॉलीटेक्निक चौराहे पर यात्री रघुनाथ और वीरेंद्र ने शनिवार को बताया कि बस चालक और परिचालक यहां बसों का गेट बंद कर लेते हैं और बसों को यहां पर नहीं रोकते हैं, जिससे बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ बस वाले बस रोकते हैं लेकिन उतनी देर में बस पर चढ़ा नहीं जा सकता है। यात्री दिनेश बघेल और पूजा वर्मा ने बताया कि पूछताछ काउंटर पर बसों की लोकेशन सही नहीं मिल रही है। बसों की भारी कमी है, हम लोग काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि रोडवेज ने त्योहार को लेकर अतिरिक्त बसें चलाने को कहा था अब कहां चली गई उनकी बसें और व्यवस्था?