लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम राजधानी लखनऊ से पटना व गया के बीच जल्द ही जनरथ एसी बस सेवा शुरू करेगी। यह बस सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है।
रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से पटना व गया के बीच जनरथ एसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। टू-बाई-टू सीटों वाली जनरथ बसों का संचालन दोनों तरफ से रात्रिकालीन एसी बस सेवा के रूप में होगी। एसी जनरथ की एक जोड़ी बस को वाराणसी, बलिया व बक्सर के रास्ते गया तक संचालित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ से पटना व गया का सड़क मार्ग तकरीबन 500 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में जनरथ बस को कम से कम नौ से दस घंटे लग सकते हैं। राजधानी से पटना व गया को संचालित होने वाली ये जनरथ बसें अवध डिपो की होंगी, जिसके लिए स्थानीय प्रबंधन जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। अवध डिपो की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमब्ररीन अख्तर ने कहा कि रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। निगम मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद अब किराया और समय सारणी तय किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह लखनऊ से पटना व गया तक जनरथ एसी बस का संचालन शुरू हो जाएगा।