Breaking News

लखनऊ से मुम्बई के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें..

लखनऊ, रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-02111/02112 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या-01117/01118 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन जनसाधारण विशेष गाड़ियां चार अप्रैल से 27 जून के बीच चलाएगा। वहीं, ट्रेन नम्बर 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में पांच अप्रैल को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच और ट्रेन नम्बर 12580 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में सात अप्रैल से एक शयनयान श्रेणी कोच लगायेगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया ट्रेन नम्बर 02111 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लखनऊ के बीच चार अप्रैल से 27 जून के बीच हर मंगलवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दोपहर 02.20 बजे रवाना होकर बुधवार दोपहर 01.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 02112 लखनऊ से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पांच अप्रैल से 28 जून के बीच हर बुधवार लखनऊ से दोपहर तीन बजे रवाना होकर दूसरे दिन गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल एवं कल्याण स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा ट्रेन नम्बर 01115 चार अप्रैल से 27 जून तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 07.50 बजे रवाना होकर गोरखपुर दूसरे दिन शाम चार बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 01118 पांच अप्रैल से 28 जून तक गोरखपुर से सुबह पांच बजे रवाना होकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल शाम 04.55 बजे पहुंचेगी। यह विशेष गाड़ी मार्ग में कल्याण, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।इसके साथ ही ट्रेन नम्बर 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में पांच अप्रैल को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच, ट्रेन नम्बर 12580 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में सात अप्रैल को सिकंदराबाद से शयनयान श्रेणी का एक कोच, ट्रेन नम्बर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच, ट्रेन नम्बर 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में चार अप्रैल को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *