लखनऊ, दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे राजधानी लखनऊ से 27 अक्टूबर को दो सुविधा स्पेशल ट्रेन चलायेगा। लखनऊ डिवीजन के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ल ने बुधवार को बताया कि लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल-लखनऊ एक्सप्रेस और आनंदविहार से वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए रात में ढाई बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन आनंदविहार से 28 अक्टूबर सुबह 8.30 बजे चलकर शाम 7.15 बजे चारबाग पहुंच जाएगी।
वहीं लखनऊ से यही ट्रेन संख्या 04429 आनंदविहार के लिए 29 अक्टूबर को तय समय पर रवाना होगी। आनंद वहिार से चलकर सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी लखनऊ पहुंचेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 04424 आनंदविहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को आनंदविहार से रात 9.50 बजे चलकर सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी तथा रात 11.50 वाराणसी पहुंच जाएगी। ट्रेन दो फेरों में चलाई जाएगी। वहीं, नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन संख्या 04440 दिल्ली से पहली व तीसरी नवम्बर को रात 10.40 बजे चलेगी। वापसी में ट्रेन 04439 पटना से दो व चार नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04502 भटिंडा-लखनऊ स्पेशल बुधवार को चलाई जाएगी।