लखनऊ स्टेशन पर वाईफाई शुरू, मैकेनाइज्ड लांड्री-वाटर वेंडिंग मशीन का राजनाथ ने किया उद्धाटन
लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को वाईफाई सुविधा की शुरुआत की। साथ ही मैकेनाइज्ड लांड्री और वाटर वेंडिंग मशीन का भी उद्धाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
इस वाईफाई सुविधा से स्टेशन पर करीब 8000 लोगों को एक साथ फोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इससे कम्युनिकेशन नेटवर्क बेहतर किया जा सकेगा। राजनाथ सिंह ने इस अवसर केंद्र सरकार की तारीफ की। साथ ही लखनऊ के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की