लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विगत दिनों कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक वीडियों वायरल करने से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जिसे काबू करने के लिए डीएम को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। प्रशासन, पीस कमेटी व आवाम की ओर से हुई पहल से बवाल को शांत कराया और एक बार फिर शहर में अमन शांति लौट आयी है।
लगभग चार दिन पहले लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसा हुआ कि लोग एक-दूसरे को मारने-पीटने पर अमादा हो गये। दोनों पक्षों की ओर से हुई हिंसा से लखीमपुर खीरी दहक ऊठा। माहौल इतना बिगड़ गया कि जिला व पुलिस प्रशासन को इसे काबू में करने के लिए जनपद में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। जिससे लोग घर में ही कैद हो गए। तनावपूर्ण महौल को एक बार फिर काबू में लाने के लिए जिला प्रशासन ने समाजसेवी संगठन पीस कमेठी के लोगों संग बैठक की। इन लोगों ने जनपद में अमनशांति लाने के लिए जगह-जगह बैठक कर लोगों को समझाया। साथ ही अमन चौन की शांति मार्च निकाला। जिला प्रशासन व संगठन की पहल से जनपद में फैली हिंसा खत्म हुई और डीएम को फ्लैग मार्च करने के बाद क्षेत्र से कर्फ्यू हटाना पड़ा। डीएम ने बताया कि कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन धारा 144 लागू है। जनता से उन्होंने अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और ऐसी कोई भी समस्या व अफवाह उनके पास आती है तो जिला व पुलिस प्रशासन से अपनी बात कहे वह हर पल उनकी मदद को तैयार है।