लखीमपुर: विवाद भड़काने को लेकर भाजपा नेता गिरफ्तार, सुरक्षाबलों की तैनाती
March 3, 2017
लखीमपुर, लखीमपुर में हुए बवाल के मामले में शुक्रवार को भी इलाके में कफ्र्यू बदस्तूर जारी है। मामले को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन को गिरफ्तार किया है। लगातार इलाके में घर से बाहर नहीं निकलने की एनाउंसमेंट की जा रही है। सुबह का आलम यह है कि दूध और जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खुलने का मौका देने साथ लोगों घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी और एसपी रातभर गस्त पर रहे। शहर में आज दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है।
इस बीच, मामले की समीक्षा को लेकर आईजी, डीआईजी, कमिश्नर बैठक भी कर रहे हैं। वहीं, अधिकारियों ने घटना का स्थल का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू में फिलहाल कोई ढील नहीं है। लोग संयम से काम लें और अफवाहों से दूर रहे। बतादें कि सुबह दस बजे पीस कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। वहीं, मामले को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने भाजपा नेता विनोद गुप्ता समेत तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों पर विवाद भड़काने के साथ तोड़फोड़ करवाने, उपद्रव फैलाने का आरोप है। जबकि बवाल के बीच चली गोली में घायल हुए एक शख्स ने कोतवाली में तहरीर दी है। दूसरी तरह मामला फिलहाल शांत है मगर पुलिस लगातार रूटमार्च करने के साथ इलाके में पैनी नजर रखे हुए है। साथ ही, शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बस तैनात किया गया है। बतादें कि बीते बुधवार को यह वीडियो शास्त्रीनगर निवासी एक युवक के व्हाट्स ऐप पर आया। उसने वीडियो में बोल रहे छात्र को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। इस मसले पर आहत लोगों ने जमकर बवाल मचाया, इस दौरान गोलियां भी चली। फिलहाल इलाके में कफ्र्यू लागू है।