श्रीनगर, जम्मू.कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र के खार्दूंग ला दर्रा पर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है तथा तीन अन्य अब भी लापता हैं।
खार्दूंग ला दर्रा में दूसरे दिन भी व्यापक राहत बचाव अभियान जारी रहाए जम्मू.कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दस नागरिकाें को लेकर जा रहे दो ट्रक 20 फुट बर्फ की चपेट में आकर दब गए थे। लद्दाख का यह क्षेत्र वाहनों के पहुंच के दृष्टिकोण से विश्व का सबसे ऊंचा स्थान है।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि राहत बचाव दल ने दो अन्य शवों को बाहर निकाला है जबकि पांच शवों को को आज पहले ही निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि हिमस्खलन में फंसे शेष तीन अन्य लोगों की तलाश में राहत बचाव अभियान जारी रहेगा।