सुल्तानपुर, सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने आज से यूपी के सुल्तानपुर से चुनावी कैम्पेन की शुरुआत की। अखिलेश यादव ने कहा, दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता है, कोई एक रात कहे कि आज से 500 और 1000 के नोट नहीं चलेंगे. किसको दिक्कत हुई. सोचिए जनता पर क्या गुजरा होगा.एक माता गर्भवती थी, लाइन में उसके बच्चा हो गया. बैंक वालों ने उस बच्चे का नाम खजांची रख दिया. हमने बुलाकर उस बच्चे को दो लाख रुपए दिए.
पूरे देश में 70 से 80 लोगों की जान चली गई. हमारा आपका पैसा काला धन बता दिया. पैसा काला सफेद नहीं होता. लेन-देन काला सफेद होता है.
असली काला धन तो उनके पास है, जो बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं. लाइन में कोई अमीर नहीं दिखा, सब गरीब और माताएं बहनें खड़ी मिलीं.हमने लाइन में मरने वाले गरीबों के लिए दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया.