Breaking News

लाइव क्रिकेट स्कोर, आरसीबी बनाम एमआई, आईपीएल

बेंगलुरू, आज बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2019 का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं.

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मुंबई ने अच्‍छी शुरुआत की है. हालांकि उसके सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कप्‍तान रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वे क्रीज पर मौजूद हैं. उन्‍होंने बैंगलोर के तेज गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्‍त शॉट मारे. रोहित ने डी कॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. सात ओवर के खेल के बाद मुंबई एक विकेट पर 56 रन.

इससे पहले आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. लसिथ मलिंगा और मयंक मार्कंडेय को जगह मिली है. जबकि रसिख सलाम और बेन कटिंग बाहर हुए हैं. वहीं आरसीबी ने कोई बदलाव नहीं किया है.

अपने पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 7वें मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी पहली जीत दर्ज करने को उतर चुकी हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की मुंबई इंडियंस में वापसी होने के बाद टीम को मजबूती मिली है.

मु़ंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 37 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 27 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को से मैच से बाहर कर दिया था. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके गेंदबाज पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अपनी लय हासिल करें और टीम को शुरुआती सफलता दिलाएं.

मुंबई इंडियंस प्‍लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूयकुमार यादव, युवराज सिंह, केरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मारकंडे, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्‍लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शिवम दूबे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम और नवदीप सैनी.