Breaking News

लारा दत्ता कॉमेडी में निपुण – साजिद खान

मुंबई,  पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति और दिवंगत कॉमेडियन चार्ली चैप्लिन का जन्मदिन एक ही दिन आता है। लारा रविवार को 39 वर्ष की हो गईं। वहीं फिल्मकार साजिद खान का मानना है कि यही वजह है कि वह कॉमेडी में निपुण हैं। साजिद ने रविवार को कहा, खूबसूरत, शरारती और बेहद मस्तीवाली लारा दत्ता को जन्मदिन की बधाई।

चार्ली चैपलिन की जन्मतिथि है, लारा का जन्मदिन। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं जो आप कॉमेडी में निपुण हैं। वर्ष 2010 में लारा के साथ ‘हाउसफुल’ में काम कर चुके साजिद ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह उनके साथ नजर आ रहे हैं। लारा को ‘अंदाज’, ‘आन: मैन एट वर्क’, ‘नो एंट्री’, ‘पार्टनर’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। वह भारतीय टेनिस सुपरस्टार महेश भूपति के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।