Breaking News

लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत पर दुख जताते हुए इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया है।

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कल (शनिवार) रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गलती से कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंध के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर बहुत अफसोस है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।