रांची, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रांची के होटवार जेल में मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेंद्र मोदी, गुजरात में बेघर होते-होते बचेः मायावती
मायावती के जन्मदिन पर विशेष- बहुजन आंदोलन ने बदल दी, एक शिक्षिका के जीवन की दिशा
जन्मदिन पर विशेष-राजनीतिक क्षेत्र में यह कीर्तिमान है, डिम्पल यादव के नाम
तेजस्वी यादव ने जेल प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये कहा कि कि जेल की सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें मात्र तीन से पांच मिनट का समय मिलने के लिए दिया गया. उन्होंने पिता लालू प्रसाद से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा. तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव कई तरह की शारीरिक परेशानियों से जुझ रहे हैं. ऐसे में वो दवाइयां समय पर ले रहे हैं कि नहीं, इसकी चिंता बनी रहती है. इस मुलाकात के बाद लालू प्रसाद डोरंडा और दुमका कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए.