पटना, राजद प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होने कहा कि अगर लालू जी आज अपने डीएनए से समझौता कर लें और हाथ मिला लें तब आप देखिए ये चारा घोटाला भाईचारा घोटाला और लालू यादव राजा हरिश्चंद्र हो जाएंगे. लेकिन उनका कहना हैं कि भाजपा के सामने झुकने का सवाल नहीं हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद पूरी दिलेरी से सच की राह पर अड़े हैं. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला में तब्दील हो जाता अगर लालू प्रसाद का डीएनए बदल जाता. अगर लालू प्रसाद बीजेपी से हाथ मिला लेते तो वह हिन्दुस्तान के आज के राजा हरिश्चंद्र होते. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हर सूरत में सिद्धांतों पर चलने के हठ के सामने लालू प्रसाद की तरह कोई दूसरा नहीं है. उन्होंने इस बात को फिर दोहराया कि लालू यादव और उनकी पार्टी के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह भाजपा के विरोध का नतीजा है.
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद को फंसाया गया है, तथाकथित भ्रष्टाचार तो बहाना है. विरोधियों द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भी अपशब्द कहे जाते रहे, जबकि उन पर तो भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं था.तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू को सजा होने पर बिहार की जनता खासा नाराज है और वो इसका विरोध कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि उन लोगों को ये जानकारी पूरे राज्य से मिल रही है कि लोगों में लालू यादव के साथ जो हो रहा हैं उसके प्रति काफी आक्रोश है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिनको लोगों ने चुना है वह कारागार में हैं और जिनको जनता ने नहीं चुना वह सरकार में हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी को फंसाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है. वो जानते थे कि लालू जी अगर रहेंगे तो नीतीश कुमार कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री मंत्री नहीं बन सकेंगे. नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर लालू जी के खिलाफ साजिश की है. हालांकि तेजस्वी के अनुसार नीतीश कुमार और भाजपा को समझना चाहिए कि लालू जी को जेल भेजकर खतरा टला नहीं, बल्कि एक नया काल पैदा हो गया है.
उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती. वह हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. बीजेपी के राज में देश में अघोषित रूप से एमरजेंसी है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले पर झूठे मुकदमे होते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं. यह सरकार तानाशाह है. संविधान और हमारा देश खतरे में है. हमारा फर्ज है कि हम संविधान की रक्षा करें. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के एजेंडे पर काम करती है और वह प्रोपगैंडा बनाने में माहिर है.
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जिसने साजिश किया है, उसके खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना है. इन लोगों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. अपनी विचारधारा से हमने कभी समझौता नहीं किया. तेजस्वी ने कहा कि न्यायालय की प्रक्रिया का हम सम्मान करते हैं और इसी प्रक्रिया में लालू प्रसाद दोषमुक्त भी होंगे. उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष को रोका जा सकता है, उसके विचारों, मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प को नहीं. राजद ने अपने सभी ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष को 6 जनवरी को पटना में एक बैठक में बुलाया है. बैठक में राजद अध्यक्ष लालू यादव के चारा घोटाले में सजा होने के बाद की स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.