पटना , राष्टरी्य जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव अक्सर चर्चा मे रहतें हैं। ये बात दबी जबान से उनके विरोधी भी स्वीकार करतें हैं कि उनमे मीडिया को आकर्षित करने की कला है।अब लालू यादव एक बार फिर चर्चा का विषय बन गयें हैं।अबकी चर्चा मे लाने का कारण उनके द्वारा दिया गया एक लिफाफा है।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी और लालू यादव के परिवार के सदस्यों की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है।इसीके साथ अब लालू यादव का लिफाफा भी चर्चा मे आ गया है। सुशील मोदी के बेटे की रविवार को शादी हुई। यह शादी कुछ बातों को लेकर खात रही। यह शादी दहेज मुक्त और बिना तामझाम वाली थी। इस शादी में किसी को भी तोहफा देने की इजाजत भी नहीं थी।
शादी मे लालू यादव को भी आमंत्रित किया गया। लालू यादव भी बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी से लाख झगड़े के बावजूद शादी मे पहुंचे। यहां लालू यादव के एक एक्शन ने तब सबको चौंका दिया, जब लालू यादव ने मनाही के बावजूद सुशील मोदी के बेटे के हाथ में एक बंद लिफाफा दिया। अब चर्चा यह है कि शादी में आखिर लालू यादव ने मनाही के बावजूद सुशील मोदी के बेटे के हाथ में एक बंद लिफाफा क्यों दिया? जबकि सुशील मोदी की ओर से दिए गए आमंत्रण पत्र में साफ लिखा था कि शादी में किसी भी तरह का तोहफा लेकर ना आएं।
सुशील मोदी लाख अपील करते रहे, लेकिन लालू यादव ने शगुन का लिफाफा थमा ही दिया। अब इस बंद लिफाफे में क्या था ये तो लालू यादव और सुशील मोदी को ही पता है, लेकिन सियासी गलियारों में अब यह लिफाफा चर्चा का विषय बन गया है। लालू यादव के दिए इस बंद लिफाफे को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। सबकी उत्सुकता यही है कि आखिर इस लिफाफे में क्या था? अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।