लालू यादव ने बताये, यूपी मे बीजेपी की जीत, सपा की हार के कारण
April 30, 2017
नई दिल्ली, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार बले ही केवल बिहार मे हो, लेकिन उनकी नजर मे देश के हर राज्य की राजनीति रहती है। बीजेपी की लगातार जीत से जहां दूसरे दल भयभीत हैं वहीं, लालू यादव के अनुसार, इसका सबसे बड़ा कारण विपक्षी दलों मे एकता का अभाव है।
उन्होने यूपी मे बीजेपी की जीत और सपा की हार का भी विश्लेषण करते हुये, कारण गिनाये। उन्होने कहा कि-
यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार का एकमात्र कारण परिवार की कलह नहीं है, बल्कि कई और कारण भी हैं।
यूपी में, एक सबसे बड़ी गलती दोहराई गई। वह है यूपी में, 2014 लोकसभा की तरह, विधान सभा चुनाव मे भी गैर बीजेपी दलों के वोटों का विभाजन। अगर यूपी के नतीजों को देखें तो माया और मुलायम का वोट शेयर ही करीब 45% है, लेकिन सब बेकार हो गया। बीजेपी को इस विभाजन का पूरा फायदा मिल गया। उन्होने कहा कि लेकिन लोगों को वोटों के विभाजन की वजह से होने वाले नुकसान का एहसास नहीं है।
लालू यादव ने कहा कि यूपी मे सब लोग समाजवादी पार्टी के खिलाफ लामबंद हो गए।
समाजवादी पार्टी ने काफी देर से काम शुरू किया। उम्मीदवारों के चुनाव में देरी हुई। ‘ये चाचा का कैंडिडेट है और वो काका का कैंडिडेट’ इस सब में काफी देर हो गई।
प्रचार देर से शुरू होने की वजह से, समाजवादी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।
आरएसएस ने यादव और गैर-यादवों को विभाजित करने के लिए कई हथकंडे अपनाए। उन्होंने ओबीसी (केशव प्रसाद मौर्य) चेहरे को आगे कर ओबीसी वोट हासिल किया और बाद में लोगों को बेवकूफ बनाया।
बीजेपी ने बीएसपी के कई गैर-जाटव नेताओं को लालच देकर अपनी पार्टी में लिया और उनके वोट और सपोर्ट को अपने पक्ष में इस्तेमाल किया।
प्रियंका गांधी को प्रचार करने में न लाना बड़ी भूल थी।