Breaking News

ला लीगा की जीत को विश्व कप से बड़ी मानते हैं जिदान

मैड्रिड,  जिनेदिन जिदान ने दावा किया है कि रीयाल मैड्रिड के कोच के रूप में ला लीगा खिताब जीतना खिलाड़ी के रूप में उनके शानदार कॅरियर से बेहतर है और यहां तक कि पिछले साल कोच के रूप में पदार्पण सत्र में चैम्पियंस लीग का खिताब भी इसकी बराबरी नहीं कर सकता।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सत्र के 40वें गोल के अलावा करीम बेनजेमा के गोल की बदौलत मैड्रिड ने कल मलागा को 2-0 से हराकर 33वीं बार स्पेनिश लीग खिताब जीता। मैड्रिड के पांच साल में पहला खिताब जीतने के बाद जिदान ने कहा, यह काफी बड़े अंतर से मेरे पेशेवर करियर का सबसे सुखद दिन है। उन्होंने कहा, फिलहाल मैं यहां खड़ा होकर डांस करना चाहता हूं। जिदान ने खिलाड़ी के रूप में विश्व कप, यूरोपीय चैम्पियनशिप और चैम्पियंस लीग खिताब जीता है।