फर्रूखाबाद , उत्तर प्रदेश में लखनऊ-फर्रूखाबाद के बीच दूर संचार ट्रंक लाइन फेल होने से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन समेत करीब आधा दर्जन स्टेशनों पर करीब 18 घंटे आरक्षण और साधारण टिकटों की बुकिंग अस्त व्यस्त रही।
पूवोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता प्रदीप यादव ने बताया कि कल शाम 1540 बजे लखनऊ-फर्रूखाबाद के बीच दूर संचार ट्रंक लाइन फेल हो गयी जिसके बाद फर्रूखाबाद, फतेहगढ,कमालगंज, कायमगंज, शमसाबाद तथा गुरसहायगंज पर सामान्य टिकट वितरण और आरक्षण ठप हो गया। आनन फानन फर्रूखाबाद स्टेशन की आपातकालीन लाइन से कुछ यात्रियों को टिकट वितरण की व्यवस्था की गयी। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी आपातकालीन लाइन की एक-एक विण्डो से सामान्य रेल टिकट वितरण शुरू किया गया।
उन्होने बताया कि तकनीकी खराबी की दुरूस्त करने के बाद आज सुबह करीब 0955 बजे टिकट वितरण व्यवस्था सामान्य हो गयी। लिंक लाइन ठप होने से जहां रेल यात्रियों को परेशानी हुयी वहीं रेलवे को लाखों रूपये के नुकसान की संभावना जतायी गयी है।