लूट और हत्याकांड के विरोध में बंद रहा मथुरा, मंत्रीजी को खूब खरी-खोटी सुनाई गई
May 18, 2017
मथुरा, श हर के बीच हुई लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के विरोध मे मथुरा बंद रहा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी सुलखान सिंह और मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंचे। परिजनों ने मंत्री श्रीकांत शर्मा को खूब खरी-खोटी सुनाई।
शहर के बीच हुई लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के मामले में, व्यापारी सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने बुद्धवार को मथुरा बन्द कराया जिसमे मथुरा के पट्रोलपम्प एसोसियन भी व्यापारियों के साथ आ गई। जिससे मथुरा के सारे पेट्रोल पम्प भी आज पूर्ण रूप से बंद रहे।
इस बन्द का शहर में व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारी सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और इक्का दुक्का खुली दुकान बंद कराने लगे। बन्द कराने के दौरान व्यापारी मथुरा वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा व सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ भी आक्रोशित नजर आए। बन्द करा रहे व्यापारी इस कदर आक्रोशित थे कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन दोनों नेताओं से इस्तीफा लेने की मांग कर डाली।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मथुरा पहुंचे,डीजीपी सुलखान सिंह और मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हत्याकांड के शिकार सर्राफ के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुलाकात के बाद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
मंगलवार को विधानसभा में यह मामला उठा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने खुद इस पर सरकार का पक्ष रखा और बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी सुलखान सिंह को मथुरा जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद डीजीपी सुलखान सिंह और मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंचे थे।
सोमवार को रात में आठ नकाबपोश बदमाशों ने जिस तरह सरे बाजार सराफा व्यापारी ध्रुव अग्रवाल की दुकान पर गोलियां बरसाकर उनके भाई विकास और दिल्ली के सराफ मेघ अग्रवाल की हत्या और चार करोड़ के सोने की लूट को अंजाम दिया, उससे पूरे मथुरा के व्यापारी दहशत में हैं। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश भी है।
भड़के व्यापारी मंगलवार को विकास की शवयात्रा के दौरान शव को एंबुलेंस से होली गेट पर उतारकर प्रदर्शन करने लगे। यहां करीब दस मिनट तक उन्होंने मथुरा के पुलिस-प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद व्यापारियों ने घटना के विरोध में 17 मई को मथुरा बंद का एलान किया था। फिर शव को ध्रुवघाट ले गए।