Breaking News

लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या…

प्रतापगढ़, शहर के सदर बाज़ार कोहरौटी में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अश्वनी मिश्र ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे सदर बाज़ार स्थित अंजनी उमरवैश्य की किराने की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे। वे लूट के इरादे से पिस्तौल लेकर दुकान में घुसे।

उन्होंने बताया कि जब अशोक कुमार शर्मा (32) ने लूट का विरोध करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उस पर गोली चला दी गई। गोली लगने से शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।