सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र में बेटे का नाम लूट की घटना में आने के बाद उसकी मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़गांव इलाके में बबली नामक महिला ने जहर खा लिया था,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बड़गांव के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बबली को इस बात से गहरा सदमा लगा कि उसका बेटा मोहित लूट की वारदात में शामिल था और दो दिन पहले नानोता पुलिस ने एक लूट के मामले में उसके बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि लूट की वारदात में गिरफ्तार बेटे का जब उसकी मां बबली को जानकारी मिली तो दुःखी होकर उसने जहर खा लिया। उसे एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।