
श्री यादव ने मंगलवार को संवाददाताओं सो कहा कि मौसम विशेषज्ञों ने इस वर्ष जल्द लू चलने की चेतावनी जारी है और 8-9 अप्रैल को भीषण गर्मी होने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के विशेषज्ञों ने सभी लोगों को सावधान किया है कि भीष्ण गर्मी से बचें, क्योंकि पिछले वर्ष लू के कारण 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई संगठनों के मुताबिक इसके कारण 193 लोगों की जान गयी थी।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने इस वर्ष तेजी से गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है और कल सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, 8-9 अप्रैल को 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने के आसार हैं। पिछले 15 वर्षों में दूसरी बार है, जब अप्रैल में लू वाली भीष्ण गर्मी देखी गई है, 2022 में अप्रैल में लगातार चार दिनों तक लू चली थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लू के साथ यहां वायु की गुणवत्ता भी खराब है, सोमवार दिल्ली का वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 261 खराब श्रेणी का दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को दिल्ली की जनता को लू और खतरनाक प्रदूषण दोनो से बचने के उपाय करने होंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि लू के दुष्प्रभावों का जोखिम अधिक हो सकता है। सड़क पर काम करने वाले मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, लंबे समय तक धूप में रहने वाले, वृद्ध शिशु, गर्भवती को लू अधिक प्रभावित करती है। तेजी से बदलते मौसम के कारण लोगों में सिर में दर्द, भारीपन, तेज बुखार, मुंह सूखन, चक्कर आना, उल्टियां, डायरियां जैसी समस्याएं अधिक होंगी। सरकार हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लू इकाइयां तैयार करें, ताकि भीष्ण गर्मी के शिकार दिल्ली के लोगों तुरंत इलाज हो सके।