Breaking News

लू से 700 से अधिक लोगों की मौत

ओटावा, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में लू के प्रकोप से एक सप्ताह में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। चीफ कोरोनर लिसा लापोइंट ने सार्वजनिक सुरक्षा पर शनिवार को जारी बयान में इस आशय की जानकारी दी।

उन्होंने कहा,“शुक्रवार 25 जून से गुरुवार, एक जुलाई तक सात दिनों में कोरोनर्स को 719 मौतों की सूचना मिली है। यह संख्या प्रारंभिक है और इसमें वृद्धि की आशंका है क्याेंकि हमारे सिस्टम में दर्ज की गई अतिरिक्त मौतों को इसमें जोड़ना बाकी है। रिपोर्ट की गई 719 मौतें इसी अवधि के दौरान प्रांत में सामान्य रूप से होने वाली मौतों की तुलना में तीन गुना अधिक हैं।”

कोरोनर ने लोगों को मॉल, लाइब्रेरी और किसी भी अन्य सामुदायिक स्थान जैसे ठंडे क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है जो वातानुकूलित हों।
चीफ कोरोनर ने कहा,“पिछले एक हफ्ते में हुई मौतों में से कई कम वेंटिलेशन वाले निजी आवासों में अकेले रहने वाले वृद्ध व्यक्ति शामिल थे।”
कनाडा में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन 49.6 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड-उच्च तापमान दर्ज किया गया।