वाशिंगटन, लॉस एंजिल्स के यूनियन स्टेशन में 93वां अकादमिक पुरस्कार का आयोजन शुरू हाे गया है। जिसमें ‘अनदर राउंड’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा गया।
एबीसी प्रसारण के अनुसार ऑस्कर अवार्ड का आयोजन ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार 12 बजे रात शुरू हुआ। कोरोनोवायरस के सख्त प्रतिबंधों के कारण समारोह को सीमित दर्शकों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस शो की शुरूआत रेजिना किंग, ‘वन नाइट इन मियामी’ की निर्देशक ने की। इस पुरस्कार समारोह में डेनिश फिल्म निर्देशक थॉमस विन्टरबर्ग की “अनदर राउंड” ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता।