लोकतंत्र की जीत के लिये, संसद में बहस होनी चाहिए-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

modi-pनई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  उम्मीद जताई कि विभिन्न दलों के बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद संसद के बजट सत्र में शांतिपूर्ण बहस हो पाएगी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से यह अपील की। कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों ने स्वीकार किया कि शांतिपूर्ण बहस जरूरी है। मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए और संसद में बहस होनी चाहिए। मंत्री ने कहा, सभी पार्टियों, खासतौर पर विपक्षी पार्टियों ने कहा कि वे चाहती हैं कि बहस हो और दोनों सदनों में कामकाज हो। बजट सत्र को स्थगित करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, यह देश का बजट है और यह देश हित में है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है। संसद का बजट सत्र मंगलवार को शुरू होगा। बजट बुधवार को पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button