लोकतंत्र खतरे में, नोटबंदी एवं जीएसटी तानाशाही, फैसला -शत्रुध्न सिन्हा
June 27, 2018
वाराणसी, अपने बयानों के कारण समय समय पर खुद की ही पार्टी को मुश्किलों में डालने वाले भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबा में आयोजित श्आपश् की जनाधिकारी रैली के मंच से श्री मोदी का नाम लिये बिना उन पर तानाशही रवैया अपनाने तथा मनमाने तरीके से नोटबंदी एवं जीएसटी लागू कर देश एवं गरीब जनता को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी को देश की आम जनता के खिलाफ किया गया सबसे बड़ा गलत फैसला है। इसे लागू करने का फैसला लेने से पहले भाजपा के किसी भी बड़े नेता से राय नहीं ली गई थी। पार्टी में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ख्याल नहीं रखा गया। मनमाने तरीके से लागू किये गए इस फैसले से देश के छोटे कारोबारी सड़कों पर आ गए। ठेलेए पटरी वालों और मजदूरों की हालत और खराब हो गई। आज वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए।
उन्होंने नोटबंदी के मामले में आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवार की एक बार फिर पीठ थपथपायी और कहा कि उनके नेतृत्व में लोकतंत्र बचाने के लिए चल रहे अभियानों से लोगों को जुड़ना चाहिए। लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह फिलहाल भाजपा के सदस्य हैं और उसकी मर्यादा का पालन कर रहे हैं।