इलाहाबाद, लोकपाल पद के आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। यूपी सरकार की तरफ से लोकपालों की नियुक्ति के शेष पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2016 है। हाईकोर्ट को राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने लोकपालों की नियुक्ति में संशोधित निर्देश जारी कर दिए। इसी वजह से लोकपालों की नियुक्तियों में देरी हुई। इसके बावजूद राज्य सरकार ने 20 फरवरी 2014 को 20 लोकपालों की नियुक्ति कर दी है। शेष पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2016 है। कोर्ट ने कहा कि सरकार नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना का न्यूज पेपर के जरिए व्यापक प्रचार और प्रसार करे।
हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से लोकपालों की नियुक्ति तीन महीने में पूरी कर आम जनता तक उनकी पूरी जानकारी पहुंचाने का आदेश दिया है। ऐसा करने से लोगों को यह पता रहेगा कि वह अपनी शिकायत कहां और किससे करें।पीआईएल में मनरेगा योजनाओं के क्रियांवयन में हो रही गड़बड़ियों और लोकपालों की नियुक्ति में देरी का मुद्दा उठाया गया था। कहा गया था कि राज्य सरकार ने अभी तक सभी जिलों में लोकपालों की नियुक्ति नहीं की है। यह आदेश चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने जगरूप सिंह की पीआईएल पर दिया।