Breaking News

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीवी सिंधु की जीत पर जताई खुशी

नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को सदन की तरफ़ से बधाई दी।

श्री बिरला सोमवार को सदन की शुरू होते ही कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधु ने ओलम्पिक खेलों में बैडमिंटन महिला एकल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है। वह व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।”

उन्होंने कहा कि वह उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इस सदन की ओर से बधाई देते हैं। उम्मीद है कि उनकी उपलब्धि इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।