कोलकाता, लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर सवाल उठाते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी सवाल उठाया है। उन्होने आश्चर्य जताया कि यह कैसे संभव हो सकता है। मीरा कुमार ने इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा, यह कैसे संभव हो सकता है? आपको इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की जरूरत है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव भी कई चरणों में होते हैं। फिर ये एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं।
लालू यादव ने बताया, 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर करने का फॉर्म्युला
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के प्रधानमंत्री के सुझाव पर हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी सवाल उठाया है, बल्कि उन्होंने तो उनकी नीयत पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इस सुझाव के पीछे मकसद है, क्षेत्रीय दलों का अस्तित्व खत्म करना।
बीजेपी के जय श्रीराम के नारे को, लालू यादव ने बताया महिला विरोधी