नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध का वोट प्रतिशत 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत घटा है हालाँकि 2012 के विधानसभा चुनाव की तुलना में यह ढाई गुणा से ज्यादा हो गया है।
आधिकारिक आँकड़ों के अनुसारए 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में डाले गये कुल वैध मतों में भाजपा को 42.63 प्रतिशत मत मिले थे जबकि इस बार के विधानसभा चुनाव में उसका मत प्रतिशत घटकर 39.7 प्रतिशत रह गया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 15 प्रतिशत वोट मिले थे।
राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों के लिए आज घोषित परिणाम में भाजपा को 312 सीटें मिली हैं जो तीन.चौथाई से ज्यादा है।
उन्नीस सीटें पाकर तीसरे स्थान पर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध का मत प्रतिशत गत लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है। लोकसभा चुनाव में उसे 19.77 प्रतिशत वोट मिले थेए लेकिन वह एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी थी। इस विधानसभा चुनाव में उसे 22.2 प्रतिशत मत मिले हैं तथा इस मामले में वह भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर है। हालाँकि, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उसे नुकसान उठाना पड़ा है। वर्ष 2012 के विधानसभ चुनाव में उसे 25.9 प्रतिशत मत मिले थे।