चेन्नई, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुथिया तमिलागम दल के साथ गठबंधन को शनिवार को अंतिम रूप देते हुये उसे एक सीट देने का निर्णय किया है।
पार्टी समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम ने यह जानकारी दी। पुथिया तमिलागम अध्यक्ष के कृष्णास्वामी और उनके समर्थकों ने यहां अन्नाद्रमुक की सीट समझौता समिति के साथ पार्टी कार्यालय में विचार विमर्श किया।
राज्य के उपमुख्यमंत्री पद का भी सुशोभित कर रहे पन्नीरसेल्वम में गठबंधन की बातचीत पूरी होने के पश्चात संवाददाताओं को बताया कि अन्नाद्रमुक ने इस दल को आसन्न लोकसभा चुनाव में एक संसदीय सीट देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य विधानसभा में 21 सीटें रिक्त हैं और पुथिया तमिलागम इन पर चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक का समर्थन करेगा।’’