2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मैदान में अकेले उतरेगी या किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी. इस सवाल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज भी नहीं ‘मुट्ठी’ नहीं खोली. जब बीएसपी सुप्रीमो से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में बसपा क्या किसी गठबंधन में शामिल होगी? इस पर मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जो सवाल है, इसका जवाब मैं एक बार नहीं अनेकों बार दे चुकी हूं.
उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर बसपा को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम हर कार्यक्रम में लेकर दलितों की हितैषी बनने की कोशिश करती हैं। जबकि इनके समय में ही दलितों का शोषण हुआ है।
उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में बाबा साहेब को भारत रत्न न देने का भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बाबा साहेब का इतना ही सम्मान करती है तो वो बताएं कि देश के प्रथम कानून मंत्री के पद से उन्हें आखिर किसलिए इस्तीफा देना पड़ा।