गोण्डा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निकाय चुनाव में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अवधेश प्रसाद ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को हराने में महती भूमिका निभायेगी।
एल्गिन चडसड़ी तटबंध घाेटाले की जांच के सिलसिले में लाेक लेखा समिति के बतौर जांचकर्ता यहां आये श्री प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने निकाय चुनाव में धनबल संग सत्ता का दुरुपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे देश में डबल इंजन की सरकारों को हराने में अहम भूमिका अदा करेगी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सपा बहादुर अखिलेश वाले बयान पर पलटवार करते हुये कहा “ केशव स्वयं की सिराथू की सीट तो बचा नहीं सके। सपा को क्या सलाह देंगे। ” छुट्टा जानवर पर सरकार को घेरते हुये कहा कि किसानों और पशुओं की इस गंभीर समस्या को सपा लगातार उठा रही है जबकि सरकार इसके निराकरण में पूरी तरह विफल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गौवंशों के रखरखाव और उनसे किसानों को हो रही समस्याओं से निजात के लिये अगल विभाग स्थापित करना चाहिये तभी इस बड़ी समस्या का निराकरण संभव है। अवधेश प्रसाद संग सपा विधायक मनोज पाण्डेय और भाजपा विधायक जयप्रकाश निषाद जांच टीम में शामिल रहे।