नयी दिल्ली, लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने बुधवार को चीन सीमा पर चल रहे विवाद के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को एक मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
श्री बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु करते हुए प्रश्नकाल में सदस्यों से सवाल पूछने को कहा तो विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर शोर शराबा और हंगामा करने लगे। सदस्य ने कहा चीन सीमा पर तनाव की स्थिति देश की सुरक्षा के लिए खतरा है और इस मुद्दे के साथ ही देश के समक्ष अन्य चुनौतियां पर संसद में बहस कराई जानी चाहिए।
अध्यक्ष ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने और प्रश्नकाल में सरकार से सवाल पूछने का आग्रह किया और कहा की सदन में हर सदस्य को सरकार से सवाल करने का अधिकार है और उन्हें हंगामा करने की बजाय देश की जनता के हित से जुड़े सवाल सरकार से करने चाहिए।
उन्होंने सदस्यों से पूछा कि क्या वे सवाल नहीं करना चाहते हैं, सदस्यों ने उनकी बात नहीं सुनी और हंगामा करते रहे जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।