लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ कराने पर चर्चा की जरूरत- राष्ट्रपति
January 31, 2017
नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि सरकार राजनीतिक पार्टियों से चर्चा के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निर्वाचन आयोग के किसी भी फैसले का स्वागत करेगी। राष्ट्रपति ने बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में धन-बल के उन्मूलन की दिशा में कदम उठाते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रस्ताव पर चर्चा करने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार राजनीतिक पार्टियों से चर्चा के बाद निर्वाचन आयोग के किसी भी फैसले का स्वागत करेगी।